महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरें अब बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने में सफलता न मिल पाने की खुन्नस मल्टीप्लेक्स थियेटरों के मालिकों पर निकालना की कोशिश कर रहे हैं. ठाकरें ने फिल्म निर्माताओं के बाद अब मल्टीप्लेक्स थियेटरों में तोड़फोड़ की धमकी हैं.
सोमवार को ठाकरें ने ऐलान किया कि जिन बॉलीवुड फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों ने काम किया है उन फिल्मों को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. सोमवार को राज ठाकरे ने एमएनएस पार्टी नेताओं ने एक बुलाई बैठक थी, जिसके बाद मल्टीप्लेक्स थियेटरों में तोड़फोड़ की धमकी दी गई हैं.
एमएनएस के अमेय खोपकर ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्म मुंबई में नहीं रिलीज होने देंगे और अगर मल्टीप्लेक्स करते हैं तो मल्टीप्लेक्स के शीशे मंहगे होते है, ये मल्टीप्लेक्स वालों को मालूम होना चाहिए.
गौरतलब रहें कि करण जौहर निर्देशित ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जिसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान भी है. जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं. करण जौहर ने इस बारें में राज ठाकरें की शर्तों को भी मानने से इंकार कर दिया हैं.