बिहार में अपराधियों से अपराध न करने के लिए राज्य के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सोमवार को हाथ जोड़ पितृ पक्ष पर अपराध न करने की विनती की है।
गया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा, मैं अपराधियों से हाथ जोड़ कर आग्रह करूंगा, कम से कम पितृ पक्ष में तो छोड़ (अपराध) दीजिए. बाकी दिन तो मना करें न करें (अपराधी) कुछ न कुछ तो करते रहते हैं।’
मोदी ने कहा, ‘किसी भी तरह की ऐसी गतिविधियों में शामिल ना हों जिससे बिहार की छवि खराब होती हो और गया जैसे पवित्र शहर का नाम बदनाम हो। जिसके कारण यहां आने वाले पर्यटकों को शिकायत करने का मौका मिले।’ हालांकि उन्होंने अपराधियों से भी कहा कि वह बचकर नहीं जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप अपराध करेंगे तो यहां सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और आप बचकर निकल नहीं पाएंगे।
#WATCH: Bihar Deputy CM Sushil Modi says in Gaya, "mai apradhiyon se bhi haath jod kar agrah karunga, kam se kam 'pitru paksha' mein to chod dijiye. Baaki din to mana kare na kare kuch na kuch to karte rehte hain". (23.09.18) pic.twitter.com/9oOF0NDgLY
— ANI (@ANI) September 24, 2018
इस मामले में आरजेडी के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘खुलासा और दिलासा मास्टर की कुख्यात जोड़ी डर के मारे कुछ दिनों में अपराधियों के पैर भी पकड़े तो अचम्भित नहीं होना। क्योंकि बिहार पुलिस से ज्यादा एके-47 अपराधियों के पास हैं।
मैं अपराधियों से निवेदन करता हूँ कि पितृपक्ष के दिनों मे कोई वारदात ना करें:-सुशील मोदी, उपमुख्यमंत्री,बिहार
ख़ुलासा और दिलासा मास्टर की कुख्यात जोड़ी डर के मारे कुछ दिनो में अपराधियो के पैर भी पकड़े तो अचम्भित नहीं होना।
क्योंकि बिहार पुलिस से ज़्यादा AK-47 अपराधियों के पास है
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 24, 2018