बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर स्कूलों में योग के बहाने आरएसएस का एजेंडा लागू करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
तेजस्वी ने कहा कि सूर्य नमस्कार के बहाने आरएसएस अपना एजेंडा लागू करने की फिराक में है. आरएसएस देश के लोगों के साथ-साथ बच्चों पर भी अपना एजेंडा लागू करने के लिए उसे थोपना चाहता है.
उन्होने कहा कि बच्चों पर विचारधारा को थोपने के साथ-साथ विषयों में भी उन बातों को शामिल किया जा रहा है साथ ही एचआरडी की वेबसाइट पर वैसे सुझाव डालने का काम किया जा रहा है जिसमें ड्रॉप आउट करने वाले बच्चों को जादू टोना सिखाने की बात कही गई है.
तेजस्वी ने आगे कहा कि बीजेपी के लोगों को मैंडेट काम करने के लिए मिला था लेकिन वो अपना समय ऐसी ही चीजों में गंवा रहे हैं. उन्होंने कहा, हम शुरू से ही इस बात का विरोध करते रहे हैं और आगे भी करेंगे.