भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने गुरुवार को एक टीवी चैनल डिबेट में कहा कि उनकी पार्टी भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं बना रही क्योंकि संविधान इसकी अनुमति नहीं देता है। उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी हिंदुत्व की विचारधारा नहीं छोड़ेगी तब तक वह सत्ता में रहेगी।
इस मौके पर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होने कहा, “कई सालों से कांग्रेस हिन्दुओं को विभाजित करने और अल्पसंख्यकों को एक रखने में सफल रही और इसलिए वह समय समय पर बार-बार सरकार बनाने में सफल रही।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कथित तौर पर आर्य द्रविड़, जाति इत्यादि के “निरर्थक” ऐतिहासिक विचारों के आधार पर हिंदुओं को विभाजित किया।
भाजपा नेता ने कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा के कारण भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने कहा, “अगर हिंदुत्व की विचारधारा बनी रहेगी तो हम आगे भी चुनाव जीतेंगे। हमें आर्थिक प्रदर्शन से तब तक फर्क नहीं पड़ेगा जब तक यह बहुत ही ज्यादा खराब न हो जाए।”
Hindutva propaganda would have you believe that the majority is persecuted. In fact every piece of empirical data points to systemic discrimination of Muslims, Adivasis & Dalits.
This majoritarian insecurity will take India on a destructive path.https://t.co/zYOiHdieJb
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 28, 2020
स्वामी का विरोध करते हुए ओवैसी ने कहा कि भारत की सुंदरता उसकी विविधता में है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन स्वामी, अपनी हिंदुत्व विचारधारा के लिए केवल उन लोगों की बात कर रहे हैं जो इस विचारधारा में यकीन रखते हैं । वह हिन्दुओं की भी चिंता नहीं करते।’