राज्यसभा सांसद और बीजेपी के विवादित नेता सुब्रमण्यन स्वामी जिनका विवादों से पुराना नाता रहा हैं. अब वे फिर से एक नया विवाद पैदा करने जा रहें हैं. अब उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग को निशाना बनाया हैं.
स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि ‘मेरे ख्याल से नजीब जंग दिल्ली को चलाने के काबिल नहीं हैं। वह केजरीवाल की तरह ही 420 हैं। हमें दिल्ली में कोई संघ का आदमी चाहिए।’
In my opinion, this LG of Delhi Mr. Jung is unsuited for this high post. He is another 420 like Kejri. We need a Sangh person in Delhi
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 30, 2016
सस्थ ही स्वामी ने दावा किया कि नजीब जंग कांग्रेस नेता अहमद पटेल के करीबी हैं और वह उनसे पूछ कर दांव चल रहे हैं. नजीब जंग कांग्रेस के समय पर ही उपराज्यपाल बनाए गए थे. केंद्र में मोदी सरकार आने पर कई पुराने राज्यपाल हटाए गए लेकिन नजीब अपनी जगह बचाने में सफल रहे थे.