भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का मानना है कि वह अरुण जेटली से बेहतर वित्त मंत्री साबित होंगे. शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि एक अर्थशास्त्री के तौर पर वह अरुण जेटली से बेहतर वित्त मंत्री साबित होंगे, जेटली सिर्फ एक वकील हैं.
इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट में स्वामी एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या वह जेटली से बेहतर वित्त मंत्री बनेंगे ? इस पर उन्होंने कहा ‘‘मैं अर्थशास्त्री हूं. वह अरुण जेटली वकील हैं. वह मुझसे बेहतर कैसे हो सकते हैं.’यह जवाब एआइएमआइएम नेता असदुद्दीन ओवैसी द्वारा तंज कसने के बाद आया था कि अगर स्वामी वित्त मंत्री होते तो महंगाई पर लगाम कस सकते थे.
साथ ही स्वामी से सवाल किया गया कि क्या वे राजनाथ से बेहतर गृहमंत्री शामिल होंगे, तो उन्होंने कहा – राजनाथ सिंह मेरे दोस्त हैं अौर सरदार पटेल के बाद वे देश के सबसे बेहतर गृहमंत्री हैं.
गौरतलब रहें कि सुब्रमण्यम स्वामी की वित्त मंत्री अरुण जेटली से बनती नहीं. वे कई बार सार्वजनिक रूप से यह जाहिर भी कर चुके हैं