भारतीय जनता पार्टी के विवादित नेता सुब्रमन्यम स्वामी मशहूर एक्टर रजनीकांत की राजनीति विशेष कर बीजेपी में एंट्री से घबराए हुए है. जिसके चलते वे रोजाना उटपटांग बयान दे रहे है.
स्वामी ने रजनीकांत को अगला श्री 420 करार देते हुए कहा कि दिल्लीवाले (अरविंद केजरीवाल) की तरह रजनीकांत अगले श्री 420 साबित होंगे. इससे पहले वे रजनीकांत को अनपढ़ और मूर्ख बता चुके है. उन्होंने कहा, ‘रजनीकांत महामूर्ख है, अनपढ़ है, भारत और पाकिस्तान का संविधान सामने रखोगे तो उसे पता नहीं चलेगा कि कौन सा किस देश का है.
हाल ही में स्वामी ने ट्वीट कर कहा था कि “ज्यादातर तमिल लोग चुपचाप उनके विचार का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि अब लोग तमिलनाडु की राजनीति सिनेमा सितारों को पैराशूट से आने की इजाजत नहीं देना चाहते हैं.”
Rajnikant will another Shree 420 like the Delhiwala
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 23, 2017
गौरतलब रहे कि रजनीकांत ने संकेत दे चुके है कि वे जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च कर सकते हैं जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संग मिलकर 2019 का लोक सभा चुनाव लड़ सकती है.