योगी सरकार जाति-धर्म के आधार पर कर रही बेगुनाहों का फर्जी एनकाउंटर: सपा

naresh

लखनऊ: प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार के नाम पर हो रहे एनकाउंटर को लेकर विपक्ष की समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जाति-धर्म के आधार पर बेगुनाहों का फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा है.

माजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार जाति धर्म के नाम पर बेगुनाह लोगों का फर्जी एनकाउंटर करा रही है. जिससे लोगों में भय है. इस सरकार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है.

इस दौरान उन्होंने राज्यसभा चुनाव में हार को लेकर कहा कि फूलपुर और गोरखपुर सीट हारने के बाद भाजपा ने अपना नौवां प्रत्याशी उतारकर सरकारी मशीनरी को लगाकार चुनाव जीता है. भाजपा, अखिलेश और मायावती के गठबंधन से डर गई है.

Related imageवहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर उन्होंने योगी सरकार में गठबंधन से बने कैबिनेट मंत्री रामअचल राजभर का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार के कैबिनेट मंत्री ही सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. इससे साफ जाहिर है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. सरकार भ्रष्टाचार को रोकने में पूरी तरफ असफल है.

साथ ही नरेश उत्तम ने ये भी कहा कि 2019 में होने वाला लोकसभा का चुनाव भी सपा-बसपा मिलकर लड़ेगी.

विज्ञापन