कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार हर हाल में विपक्ष, सिविल सोसाइटी और छात्रों की आवाज दबाने में लगी हुई है।
सोनिया ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार लोकत्रांतिक मूल्यों को खत्म कर रही है। इसने पहले लोकसभा में हमारी आवाज दबाई, इसके बाद सिविल सोसाइटी और अब छात्रों की आवाज दबाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए सरकार ने राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति पर अनुचित बहस को जन्म देकर फिर अपने बांटने वाले एजेंडे को खड़ा कर दिया है। सरकार के साथ समस्या है कि यह आम जनता के सवाल उठाने के विपक्ष के लोकतांत्रिक अधिकार को स्वीकार नहीं करना चाहती।
इस बैठक के बाद आनंद शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक आवाज को दबाया जा रहा है। कांग्रेस दिल्ली की कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने से हैरान है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने बीजेपी, आरएसएस और इससे संबंधित संगठनों द्वारा देश में पैदा किए गए गंभीर गड़बड़ी को लेकर चिंता जताई। (News24)