आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम मोदी पर उनकी मां हीराबेन को लेकर निशाना साधा है.
उन्होंने पीएम पर मां का राजनीतिक दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि तो फिर अपनी माँ को अपने साथ क्यों नहीं रखते? मैंने किसी को इतनी बेशर्मी से अपनी 90 साल की बूढ़ी माँ का राजनीतिक दुरुपयोग करते नहीं देखा. साथ ही उन्होंने फतेहपुर में पीएम मोदी के बयान की खबर भी शेयर की. दरअसल, पीएम मोदी ने फतेहपुर में हुई रैली में कहा था मेरी मां जिंदगी भर लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाती थी. उनका दर्द मैंने देखा और महसूस किया है.
तो फिर अपनी माँ को अपने साथ क्यों नहीं रखते? मैंने किसी को इतनी बेशर्मी से अपनी 90 साल की बूढ़ी माँ का राजनीतिक दुरुपयोग करते नहीं देखा https://t.co/6vr9u1MyuB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 19, 2017
वहीं, एक दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा है कि मोदी जी का ये बयान दिखाता है कि भाजपा यूपी में बुरी तरह हार रही है और मोदी जी बहुत नर्वस हैं. दरअसल, आज रैली में पीएम ने कहा था गांव में कब्रिस्तान बनता है तो शमशान भी बनना चाहिए, रमजान में बिजली आती है तो दिवाली में भी आनी चाहिए भेदभाव नही होना चाहिए.
मोदी जी का ये बयान दिखाता है की भाजपा UP में बुरी तरह हार रही है और मोदी जी बहुत नर्वस हैं https://t.co/CIutV19Ogd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 19, 2017
आपको बता दे कि इससे पहले भी नोटबंदी के दौरान बैंक जाकर रुपये निकलवाने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि राजनीति के लिए मां को लाइन में लगाकर ठीक नहीं किया. कभी लाइन में लगना हो तो मैं ख़ुद लाइन में लगूंगा, मां को लाइन में नहीं लगाऊंगा.