कश्मीर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी में हुए विवाद पर बुधवार शाम मानस संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कांफ्रेंस की. स्मृति ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की है और मुख्यमंत्री ने ये आश्वासन दिया है कि छात्रों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी.
I spoke to J&K CM Mehbooba Mufti ji & she has assured me about the safety of the students: Smriti Irani #NITSrinagar pic.twitter.com/AOcsIPFzNn
— ANI (@ANI) April 6, 2016
ताजा जानकारी देते हुए मानव संसाधन मंत्री ने बताया कि एनआईटी में मंत्रालय के अफसर मौजूद हैं और कॉलेज के 500 छात्रों से बात की गई है. स्मृति ने ये आश्वासन दिया कि सरकार शांतिपूर्ण तरीके से सुरक्षित वातावरण में छात्रों की परीक्षा संपन्न कराएगी.
केजरीवाल लोगों को जोड़ना सीखें, भय का माहौल न बनाएं
बुधवार सुबह केजरीवाल ने एनआईटी मुद्दे पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था. केजरीवाल के आरोपों का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने ये नसीहत दी कि केजरीवाल लोगों को जोड़ना सीखें, भय का माहौल न बनाएं.
केजरीवाल सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं
स्मृति ईरानी, मानव संसाधन विकास मंत्री
कांग्रेस और आप के आरोपों को भी स्मृति ने एक सिरे से खारिज किया. स्मृति ने कहा कि उनकी सरकार संस्थान से पक्षपात नहीं करती. एनआईटी श्रीनगर में फिलहाल सीआरपीएफ की दो टुकड़ियां तैनात है. (thequint.com)