स्मृति का राहुल गांधी पर निशाना, बोलीं-50 साल के होकर खुद को युवा बताते हैं

smriti-irani-refuses-to-take-memo-in-urdu

ऊना। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं और इसी कड़ी में शनिवार को उन्हें कांग्रेस उपाध्यक्ष को निशाना बनाया।

खबरों के अनुसार एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने ऊना पहुंची स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा कि 50 साल के होने के बाद भी वो खुद को युवा कहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘भारत की राजनीति की यह अनोखी बात है कि जो व्यक्ति 50 साल का हो चुका है वो खुद को युवा बताता है और 10 साल सरकार में रहने के बाद भी अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं जाता।’

इसके अलावा स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय को स्थाई ज‍मीन दी जाएगी साथ ही भाजपा युवाओं के सपने पूरे करेगी। (naidunia)

विज्ञापन