कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने भोपाल में सिमी कार्यकर्ताओं की फरारी के बाद भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि बजरंग दल और सिमी मिलकर दंगे कराते हैं.
उन्होंने आगे कहा, ‘ उन्होंने तत्कालीन NDA सरकार से सिमी और बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी लेकिन NDA सरकार ने सिर्फ सिमी पर प्रतिबंध लगा दिया लेकिन बजरंग दल पर नहीं.
SIMI और बजरंग दल पर मैंने प्रतिबंध लगाने की सिफ़ारिश तत्कालीन NDA सरकार से की थी। उन्होंने SIMI पर तो लगा दिया बजरंग दल पर नहीं लगाया।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 31, 2016
अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, जिस प्रकार सिमी के लोग जेल तोड़ के भाग रहे है. यह जांच का विषय है कि इसमें मिलीभगत तो नहीं हैं. ‘
दोनों मिल कर दंगे कराते हैं। खण्डवा से भी जेल तोड़ कर SIMI के लोग भागे और भोपाल की जेल से भी SIMI के लोग भागे।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 31, 2016
अपने अंतिम ट्वीट में कांग्रेस महासचिव ने लिखा, सरकारी जेल से भागे हैं या किसी योजना के तहत भगाये गये हैं? जांच का विषय होना चाहिये. दंगा फ़साद ना हो प्रशासन को नज़र रखना पड़ेगा.
सरकारी जेल से भागे हैं या किसी योजना के तहत भगाये गये हैं ? जॉंच का विषय होना चाहिये। दंगा फ़साद ना हो प्रशासन को नज़र रखना पड़ेगा।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 31, 2016