सिमी और बजरंग दल मिल कर कराते हैं दंगे, NDA ने सिमी पर तो प्रतिबंध लगाया बजरंग दल पर नहीं

digvijaya-singh_650x400_51448726408

कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने भोपाल में सिमी कार्यकर्ताओं की फरारी के बाद भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि बजरंग दल और सिमी मिलकर दंगे कराते हैं.

उन्होंने आगे कहा, ‘ उन्होंने तत्कालीन NDA सरकार से सिमी और बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी लेकिन  NDA सरकार ने सिर्फ सिमी पर प्रतिबंध लगा दिया लेकिन बजरंग दल पर नहीं.

अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, जिस प्रकार सिमी के लोग जेल तोड़ के भाग रहे है. यह जांच का विषय है कि इसमें मिलीभगत तो नहीं हैं. ‘

अपने अंतिम ट्वीट में कांग्रेस महासचिव ने लिखा, सरकारी जेल से भागे हैं या किसी योजना के तहत भगाये गये हैं? जांच का विषय होना चाहिये. दंगा फ़साद ना हो प्रशासन को नज़र रखना पड़ेगा.

विज्ञापन