भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी ने कांग्रेस का हाथ थम लिया हैं. पंजाब के विधानसभा चुनाव में सिद्धू कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. दरअसल सिद्धू चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.
सिद्धू के साथ उनकी पत्नी और परगट सिंह ने भी कांग्रेस का दामन थम लिया हैं. वे 28 नवंबर को औपचारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे. पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी कांग्रेस के साथ है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के अनुसार, सिद्धू विधानसभा नहीं लड़ेंगे. वे विधानसभा चुनाव में स्टार कैंपेनर की तरह उतरेंगे. माना जा रहा हैं कि उन्हें कैप्टन की जगह अमृतसर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़वाया जा सकता है.
याद रहें कि बुधवार को ही कैप्टन ने लोकसभा से अपना इस्तीफा स्पीकर को सौंपा है. जिसे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्वीकार भी कर लिया हैं.