उपचुनाव में बीजेपी की हार पर शिवसेना का तंज – ‘राम की निंदा करने वाले को लेने से हुआ ये हाल’

एनडीए के सहयोगी दल शिवसेना ने उत्तर प्रदेश के दो लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार पर करारा तंज किया है. नरेश अग्रवाल को बीजेपी शामिल करने को लेकर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा कि राम की निंदा करने वाले बीजेपी ने अपनाया इसी के चलते ऐसे परिणाम आ रहे हैं.

संजय राउत ने कहा, ‘मैं ये नहीं मानता कि एसपी-बीएसपी गठबंधन ने काम किया है. मैं यह मानता हूं कि प्रभु श्री राम की सबसे ज्यादा निंदा करने वाले नेता के लिए आपने जिस दिन रेड कार्पेट डाला उसी दिन प्रभु श्रीराम भी आपके खिलाफ हो गए.’

वहीँ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘आम जनता ने किसान विरोधी, युवा विरोधी और महिला विरोधी नीतियों वाली सरकार के खिलाफ जनमत दिया है. इन नतीजों से साफ है कि जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा रही है.’

yogiwit

बता दें कि उपचुनाव की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत की और अग्रसर है. सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ फूल पुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी अपनी जीत तय मान रही थी, लेकिन अब ये हार उसके विरोधियों समेत सहयोगियों को भी हमले का अवसर देने वाली है.

विज्ञापन