समाजवादी पार्टी की फुट खुलकर सामने आ रही हैं. अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दावों की हवा निकालते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को इस चुनाव में बहुमत नहीं मिल पायेगा.
शुक्रवार को आगरा में आदित्य ने आत्न्तारिक सर्वे का हवाला देते हुए कहा, आगामी विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को 403 सदस्यों वाली विधानसभा में 170 सीटें मिल सकती हैं. यानि पार्टी को बहुमत मिलना तो दूर पार्टी राज्य की आधी सीट भी नहीं जीत पा रही हैं.
उन्होंने आगे कहा, “यह न्यूनतम संख्या है जिस पर हम जीत दर्ज कर सकते हैं लेकिन यह आंकड़ा बढ़ सकता है. इसके बाद आदित्य ने दावा किया कि मौजूदा परिस्थितियां समाजवादी पार्टी के पक्ष में हैं और प्रदेश में अगली सरकार भी उनकी ही होगी.
हालाँकि पार्टी में चल रही खींचतान के बीच उन्होंने दावा किया कि पांच वर्षों के सपा के शासनकाल में जो विकास कार्य हुए हैं उससे जनता खुश है. और ऐसे में अगली सरकार फिर से समाजवादी पार्टी ही बनाएगी.