राफेल डील को लेकर पहले ही विपक्ष के तीखे प्रहारों का सामना कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर अब उन्हीं की पार्टी के नेता भी हमलावर होने लगे हैं। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम को विपक्ष के सवालों का जवाब देने और देश से माफी मांगने की सलाह दे डाली।
उन्होने ट्वीट किया, मैं चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी सामने आएं और एक स्टैंड लें। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘सत्ता पक्ष के जो लोग इस मामले पर बोल रहे हैं, उन्हें क्या पता कि मौका ए वारदात पर क्या हुआ। हम लोग अपने प्रधानमंत्री को देख रहे हैं। जो बोल रहे हैं, उनके साथ मजबूरी है। आज हम मंत्रिमंडल में रहते तो हम भी सरकार की महिमा गान करते।”
– प्रधान मंत्री जी सच बोलिए। देश सच जानना चाहता है। पूरा सच। . I also want @narendramodi to come out to the public and take a stand. #Rafale https://t.co/XTU2GchaXG
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 22, 2018
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ”पीएम बताएं कि क्या वजह है HAL के साथ डील होने के बावजूद उसके बजाय दूसरी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया। वह भी ऐसी कंपनी को जिसको डील होने से पहले रजिस्ट्रेशन कराए सिर्फ 10 या 15 दिन ही हुए थे। उनके पास संपत्ति के नाम पर 10 या 12 लाख थे। कैसे उन्हें डिफेंस का हवाई जहाज बनाने का मौका दिया गया। चारों तरफ हम लोगों से सवाल किए जाते हैं।”
Rafale Maker, French Govt rebut Former Prez Hollande:
Just wondering how did they hear about so called “New company” & select it on merit, which started only 13 days before the deal & was at breaking point with debt of 45000 Cr?? Was there an element of Our Govt Insistence?— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 24, 2018
उन्होंने कहा कि इस बात से सब चिंतित ही नहीं हैं बल्कि नई-नई बातें निकाल रहे हैं। अगर सच को दबाने की कोशिश करेंगे तो कुछ दिनों के लिए दब तो जाएगा लेकिन हटेगा नहीं।