केरल में बाढ़ से मची तबाही के बाद अब बड़े पैमाने पर तत्काल मदद की जरूरत है। ऐसे में कांग्रेस नेता शशि थरूर मदद मांगने संयुक्त राष्ट्र की शरण में पहुंचे हैं। वे संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान के निधन पर जेनेवा पहुंचे है।
उन्होंने ट्वीट किया कि मदद मांगने या ना मांगने का अधिकार भारत सरकार का है, लेकिन वह केरल के मुख्यमंत्री की सलाह पर यहां पहुंचे हैं। वह यहां देखेंगे कि किस तरह मदद के मौकों को बढ़ाया जाए।
Landed in Geneva to meet w/ @UN & international humanitarian agencies for consultations on #KeralaFloods. While seeking help is the prerogative of the Govt of India, i am here, in close consultation w/ @CMOKerala @vijayanpinarayi, to explore what help could be possible if sought
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 20, 2018
थरूर ने संयुक्त राष्ट्र में अन्नान के अधीन 10 वर्ष तक काम किया है और अन्नान उनके मार्गदर्शक थे। अन्नान का शनिवार को निधन हो गया था।
बता दें कि सोमवार को ही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को केरल में आई आपदा के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद मांगने और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए जेनेवा जाने की इजाजत दी थी।