राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के भैया जी जोशी के द्वारा अयोध्या विवाद पर दिए गए बयान पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट हिंदू भावना के आधार पर फैसला नहीं दे सकता है।
ओवैसी ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट हिंदू भावना के आधार पर फैसला नहीं ले सकता है। वह (आरएसएस) इस बात को मानने को तैयार नहीं कि यहां सविधान नाम भी एक चीज है। आस्था, भावना वगैरह यहां प्रासंगिक नहीं है बल्कि केवल इंसाफ होना चाहिए।’
The Supreme Court cannot take decisions on the basis of ‘Hindu bhavna’. He’s still in denial that there is something called the Constitution of India. Aastha, bhavna, etc isn’t relevant, only insaaf is. https://t.co/nSvLR0c9Oo
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 2, 2018