एससी और एसटी एक्ट की तरह अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए बने कानून: अबू आजमी

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे लगातार हमलें को लेकर एससी और एसटी एक्ट की तरह कानून बनाये जाने की बात कही हैं. उनका ये बयान हाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के बयान के बाद आया हैं जिसमे उन्होंने एससी और एसटी एक्ट को संविधान के खिलाफ बताते हुए रद्द करने की मांग की थी.

अबू आजमी ने राज ठाकरे के दिए ब्यान की निंदा करते हुए कहा कि ससी और एसटी  एक्ट की तर्ज पर देश की माइनॉरिटी यानी मुसलमानों को लिए भी  ‘समाज के एक खास वर्ग’ से बचाने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए क्योंकि आजकल देश में बने हुए माहौल के कारण  वे समाज के कुछ खास वर्ग के हाथों उत्पीड़न और उनकी अपमानजनक टिप्पणियों का सामना करते हैं साथ ही पुलिस और एटीएस भी मासूम मुसलमानों को आईएस के साथ संबंध  फंसा रही है.

उन्होंने आगे कहा कि देश के मुसलमानों और धार्मिक लीडरों को भी चाहिए कि वह आईएस की निंदा करें और समझे यह आतंकवादी संगठन इस्लाम के लिए धब्बा है और इस्लाम की छवि खराब कर रहा है.

विज्ञापन