साक्षी महाराज का विवादित बयान: महात्मा गांधी और फारुख अब्दुल्ला एक ही बाप की औलाद

sakshi_story_647_060715105140

भारतीय जनता पार्टी के विवादित नेता और सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर से विवादित भाषण दिया हैं. जिसकी चारो और आलोचना हो रही है.

साक्षी महाराज  ने नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारुख अब्दुल्ला और राष्ट्रपति महात्मा गांधी को एक ही बाप की औलाद बताया हैं. साक्षी महाराज ने महात्मा गांधी पर देश में बंटबारा और खून खराबा कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि फारुख अब्दुल्ला व महात्मा गांधी एक ही बाप की औलाद है. इन दोनों को बंटवारे में बड़ा मजा आता है.

साक्षी महाराज का ये बयान फारुख अब्दुल्ला के उस बयान के बाद आया हैं जिसमे उन्होंने कहा था कि पाक अधिकृत कश्मीर फ़िलहाल पाकिस्तान के कब्जे में है. यह भारत की निजी संपत्ति नही है. आप इस पर ऐसे दावा कर रहे है जैसे यह आपके बाप दादाओं की संपत्ति हो.

इस बारें में साक्षी ने आगे कहा कि पीओके और कश्मीर तो हमारे बाप का है, पाकस्तिान क्या उनके बाप का है. उन्होंने आगे कहा कि मोदी को चाहिए जिस तरह सर्जिकल स्ट्राइकर करके पाकिस्‍तान को सबक सिखाया है. उसी तरह देश में आस्तीन के सांपों पर भी सर्जिकल ऑपरेशन करें.

विज्ञापन