विश्व हिन्दू परिषद् की विवादित नेता साध्वी प्रार्ची ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुवे कहा कि ब्राह्मण लड़की से शादी करने पर मुस्लिमों को 7 लाख रुपये मिलते हैं. उन्होंने कहा कि लव जिहाद की साजिश अरब देशों द्वारा रची गई हैं जिसमे हिंदू लड़कियों से शादी करने वालों मुस्लिमों को पैसे देकर सम्मानित किया जाता हैं.
साध्वी प्राची ने हिन्दुओं को लव जिहाद का डर बताते हुए कहा कि , ”वह हमारी लड़कियों से शादी करेगा। यह अरब देशों की लव जिहाद की साजिश है। वे ब्राह्मण की लड़की से शादी करने पर 7 लाख, वैश्य लड़की के लिए 5 लाख, ठाकुर लड़की के लिए 3 लाख और शूद्र के लिए दो लाख रुपये देते हैं।” उन्होंने कहा, ”हमें संकल्प लेना चाहिए कि अपनी बेटी बचाओ और बहू लेकर आओ।”
उन्होंने वादा किया कि बीजेपी के यूपी में चुनाव जीतने पर दादरी और मथुरा कांड की सीबीआई जांच कराई जाएगी. हाल ही में साध्वी ने मुस्लिम मुक्त भारत के बयान के मामले पर बवाल मचा हुआ हैं.