रोहित को खुदकुशी के लिए मजबूर किया गया, मोदी जी छात्रों से पंगा मत लेना- केजरीवाल

The problem is that our government officials who leave Delhi: Arvind Kejriwal

हैदराबाद के दलित छात्र रोहित वेमुला को लेकर आज दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन में सीएम केजरीवाल भी शामिल हो गए। केजरीवाल ने कहा किसबको विरोध जताने का अधिकार है। जिन्होंने रोहित वेमुला को खुदकुशी के लिए मजबूर किया उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। केजरीवाल पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी छात्रों से पंगा मत लेना।

और क्या बोले केजरीवाल
> देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रही है सरकार।
> पीएम मोदी छात्रों से पंगा लेना बंद करें।
> केंद्र सरकार पूरी तरह दलितों के खिलाफ है।
> अच्छे दिन तो नहीं आए, बुरे दिन जरूर आ गए।
> हमलावर वकिलों का व्यवहार क्षमा लायक नहीं।
> प्रधानमंत्री के खिलाफ काले झंडे दिखाए गए, जिसने उन्हें PM बनाया वो सारा युवा मोदी जी के खिलाफ खड़ा हो गया है।
> दलितों के ऊपर अत्याचार हो रहा है, केंद्र सरकार ने बाबा आंबेडकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
> इनके लिए आमिर खान देशद्रोही है और लुच्चे-लफंगे देशभक्त।
> अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश का युवा मिलकर सबक सिखाएगा।

इस प्रदर्शन को एबीवीपी के अलावा सभी छात्र संगठनों ने समर्थन दिया है।यह मार्च जेएनयू के छात्रों द्वारा आयोजित किया गया और इसमें कई संस्थानों के छात्र शामिल हुए। उन्होंने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के लिए भी इंसाफ की मांग की।

इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा था कि वह छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के मद्देनजर मार्च में शामिल होंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं दोपहर बाद रोहित वेमुला के परिवार और बाकी छात्रों से बातचीत करने जंतर-मंतर जाऊंगा। (News24)

विज्ञापन