दंगा कराने के लिए आरएसएस बाँट रहा पैगंबर मुहम्मद (सल्ल.) की अपमान वाली पुस्तकें

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और सहयोगी संगठनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरएसएस राज्य में बड़े पैमाने पर दंगा कराने की फिराक में है.

ममता ने कहा कि इस उद्देश्य से संगठन से जुड़े लोग इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मुहम्मद (सल्ल.) के अपमान से जुडी अपमानजनक सामग्री का वितरण कर रहे है. उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में एक सार्वजनिक रैली में बोलते हुए, ममता बनर्जी ने आरोप लगाया, “कल एक किताब मेरे ज्ञान में आई है. यह कक्षा दो छात्रों के लिए एक निजी किताब है. जिसका  वितरण आरएसएस कर रहा है.”

उन्होंने कहा, हमने इसे उलुबेरिया में एक स्कूल से पुनर्प्राप्त किया है पश्चिम बंगाल सरकार से प्रेरित “किताब के रूप में प्रकाशित इस पुस्तक में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक सामग्री शामिल है और इसे स्कूल के बच्चों के बीच वितरित किया जा रहा है ताकि एक सांप्रदायिक दंगा हो.

मुख्यमंत्री ने कहा, हमने उनके खिलाफ प्राथमिकी दायर की है. बस उनकी नीच योजना की कल्पना करो, वे स्वयं पुस्तकों को छपाई कर रहे हैं और उन्हें बाजार में बांट रहे हैं. ऐसी किताबें उन बच्चों के स्कूल बैग में लगाई जा रही हैं जिन्हें इसे घर पर पढ़ने के लिए कहा जा रहा है. पता है, अगर वे इसे स्कूलों में पढ़ते हैं तो वे पकड़े जाएंगे.

ध्यान रहे ममता का ये बयान हावड़ा में एक योग शिविर का आयोजन होने के सिर्फ दो दिन बाद आया है, हालांकि राज्य पुलिस ने इस घटना के बारें में कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया.

विज्ञापन