नई दिल्ली। आरएसएस के खिलाफ मानहानी मामले का सामना कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। जिसमे उन्होने बीजेपी और आरएसएस पर सरकारी पैसा चुरा कर शिशु मंदिर जैसे संस्थानों के निर्माण का आरोप लगाया।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल ने कहा, ”ये समझना महत्वपूर्ण है कि आरएसएस असल में क्या है और वह क्या करती है और वह ऐसा कैसे करती है? हर कोई आरएसएस के संस्थानों के बारे में बात करता है। कोई कह रहा था कि उनके पास हजारों संस्थान हैं जैसे शिशु मंदिर और भी कई भिन्न—भिन्न संस्थान हैं। सवाल ये है कि ये संस्थान आखिर आए कहां से?
उन्होने कहा कि जवाब ये है कि ये संस्थान भारत सरकार के पैसे से चलते हैं। चाहें आरएसएस हो या फिर बीजेपी हो, जब भी सत्ता में आते हैं और जहां भी सत्ता में आते हैं, वे सरकारी पैसे की चोरी करके अपने संस्थान बनाते हैं। शिशु मंदिर अपने पैसे से चलने वाले संस्थान नहीं हैं। ये संस्थान मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पैसों से चलने वाले संस्थान हैं।”
कांग्रेस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था। लेकीन पार्टी ने कुछ देर बाद ही इस वीडियो को सोशल मीडिया से हटा लिया। ये वीडियो कांग्रेस के ट्वीटर और यूट्यूब अकाउंट पर भी शेयर किया गया था।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 6 मार्च, 2014 की एक रैली में आरोप लगाया था कि महात्मा गांधी की हत्या आरएसएस के लोगों ने की थी। इसी भाषण पर उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया गया।