मेरे शहर में हिंसा फैला रहे हैं RSS कार्यकर्ता : केरल के मुख्यमंत्री

केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर कन्नूर जिले में उनके गृहनगर पिनारायी में हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि संघ कार्यकर्ता अब मेरे गृहनगर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और यह झूठी धारणा बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि पिनारायी में सामान्य जीवन जीना मुश्किल है।’

मुख्यमंत्री के अनुसार संघ ने चुनावी नतीजे घोषित होने के तत्काल बाद पिनारायी में हिंसा फैलाई, उन्होंने आगे कहा कि संघ कार्यकर्ता दुष्प्रचार करने में माहिर हैं। उनका वास्तविक उद्देश्य सांप्रदायिक हिंसा फैलाना है। उन्होंने आगे कहा, ‘देश में जब भी सांप्रदायिक हिंसा भड़कती है, उसके पीछे संघ का दुष्प्रचार होता है।’

भाजपा ने मुख्यमंत्री के बयान के बारें में कहा कि विजयन अपने गृहनगर में हो रही राजनीतिक हिंसा को ढकने के लिए झूठ प्रसारित कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश महासचिव एम टी रमेश ने कहा कि ये बयान उनके पद के हिसाब से शोभा नहीं देते हैं.

विज्ञापन