उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा सीता जी के जन्म टेस्ट ट्यूब से बताने पर बवाल खड़ा हो गया है. ऐसे में अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने बीजेपी और आरएसएस को निशाने पर लिया है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, सीता जी के अपमान पर किसी संघी, भाजपाई, साध्वी, योगी को कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा। यही स्त्रीविरोध इनका वास्तविक चरित्र है। इसलिए “सीता राम” के अभिवादन से सीता जी को हटा “जय श्री राम” के नारे में बदल दिया गया।
सीता जी के अपमान पर किसी संघी, भाजपाई, साध्वी, योगी को कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा। यही स्त्रीविरोध इनका वास्तविक चरित्र है। इसलिए "सीता राम" के अभिवादन से सीता जी को हटा "जय श्री राम" के नारे में बदल दिया गया। https://t.co/66kMAwW8M1
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) June 2, 2018
उन्होंने आगे लिखा, आश्चर्यजनक है कि रोज़ सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म की रक्षा करने वाले BJP IT सेल के दिहाड़ी मज़दूरों को सीता जी को लेकर उ०प्र० DyCM के अशोभनीय बयान पर आज खून नहीं खौला! शायद खून खौलवाने का आदेश नहीं मिला!
आश्चर्यजनक है कि रोज़ सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म की रक्षा करने वाले BJP IT सेल के दिहाड़ी मज़दूरों को सीता जी को लेकर उ०प्र० DyCM के अशोभनीय बयान पर आज खून नहीं खौला!
शायद खून खौलवाने का आदेश नहीं मिला!
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) June 1, 2018
बता दें कि शर्मा ने कहा था कि लोग कहते हैं कि सीता जी का जन्म धरती के अंदर से निकले घड़े में हुआ, इसका मतलब है कि रामायण काल में भी टेस्ट ट्यूब बेबी की अवधारणा जरूर रही होगी.