पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और केंद्र में मोदी सरकार के बीच चल रही जंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रह्मण्यन स्वामी ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने के केंद्र के पास अधिकार हैं.
उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में मौजूदा हालात को देखते हुए वहां राष्ट्रपति शासन का पर्याप्त आधार है. उन्होंने आगे कहा कि संविधान के अनुसार ममता कार्य नहीं कर पा रही हैं. 356 लगाने का नोटिस भेजना चाहिए. संविधान में केंद्र को ये अधिकार दिया गया है.
स्वामी ने कहा कि राज्य में ममता सरकार ठीक से अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभा पा रही है, प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. इसलिए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने के केंद्र के पास पर्याप्त कारण हैं.
गौरतलब रहें कि टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस केंद्र पर हावी हैं. ममता बनर्जी ने इसे केंद्र सरकार की ‘बदले की राजनीति’ करार दिया हैं.