बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि राम मंदिर का मुद्दा पार्टी के ऐजेंडे में हैं. लेकिन अदालत या सर्वसम्मति से ही इस मामले का फैसला होगा. शाह ने आगे कहा कि यूपी का विकास देश के विकास से जुड़ा हुआ है. इसलिए बीजेपी विकास को ही यूपी के चुनाव का मुद्दा बनाएगी.
उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के नाम पर कहा कि अभी तक पार्टी ने अपने कैंडिडेट का फैसला नहीं किया है. उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य पर दर्ज आपराधिक मामलों को राजनीतिक बदला बताया हैं. मथुरा कांड पर बीजेपी अध्यक्ष ने सपा सरकार को जिम्मेदार बताया हैं. उन्होंने कहा की सपा के नेता खुद जमीन कब्जों में शामिल हैं. पुलिसवाले शहीद हो गए और सरकार सोती रही.
यूपी में होने वाले चुनावों पर शाह ने दावा किया कि यूपी की जनता एक मौका बीजेपी को जरूर देगी. आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन के बारे में बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हम कभी नहीं रघुराम राजन को हटाएंगे