श्रीनगर: भाजपा महासचिव राम माधव पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से मिलने बुधवार शाम यहां पहुंचे। माधव जम्मू एवं कश्मीर में सरकार गठन को लेकर पैदा हुए गतिरोध को तोड़ने की कोशिश करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव माधव एक विशेष विमान से श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे।
भाजपा के सूत्रों ने कहा, “वह सीधे श्रीनगर में गुपकर रोड स्थित महबूबा मुफ्ती के फेयर व्यू निवास गए। जहां दोनों के बीच बैठक हुई।” भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दो दिन पहले माधव को यह जिम्मेदारी दी थी कि वह जम्मू एवं कश्मीर में पीडीपी-भाजपा सरकार गठन पर चर्चा के लिए महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करें।
माधव की बुधवार की यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि उनकी इस मुलाकात से यह साफ हो जाएगा कि दोनों पार्टियां सरकार गठन पर राजी हैं या नहीं। माधव बुधवार रात नई दिल्ली लौटकर वहां भाजपा हाईकमान को बैठक के नतीजे से अवगत कराएंगे। (khabarindiatv)