कासगंज हिंसा पर बोले रामगोपाल यादव, हिंदू ही हिंदू को मार रहा लेकिन फँसाए जा रहे मुसलमान

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई साम्प्रदायिक हिंसा पर अब राजनीति शुरू हो गयी है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रामगोपाल यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर मुस्लिमों को फँसाने का आरोप लगाया है। उन्होने असल दोषियों को पकड़ने की माँग करते हुए कहा की जिन्होंने हिंसा के दौरान गोली चलायी उन्हें गिरफ़्तार करना चाहिए। फ़िलहाल पुलिस इस मामले में सैकड़ों लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है।

शुक्रवार को संसद के बजट सत्र में भाग लेने आए रामगोपाल यादव ने मीडिया से बात की। उन्होने कासगंज हिंसा पर योगी सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा की हिंदू ही हिंदू को मार रहा है लेकिन आरोप मुसलमानो पर लगाए जा रहे है। बताते चले की कासगंज में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में चंदन गुप्ता नामक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। फ़िलहाल पुलिस ने चंदन की हत्या के मामले में सलीम नामक युवक को गिरफ़्तार किया है।

इस पर रामगोपाल यादव ने कहा,’मैंने संसद में इसलिए बोला कि केंद्र सरकार इस पर बयान दे, स्थिति स्‍पष्‍ट करे। साथ ही झूठे आरोपों में गिरफ्तार लोगों को छोड़ा जाए। जो लोग वास्‍तव में दोषी हैं, जिन्‍होंने गोली चलाई है उन्‍हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ऐसे में सवाल उठता है कि मार कौन रहा है? हिंदू ने ही हिंदू को मारा। एक मुसलमान के ऊपर आरोप लगा दिया गया गया क्‍योंकि उसके तीन भाइयों के खिलाफ पहले से ही एफआईआर दर्ज है।’

उन्होंने आगे कहा,’ ‘मुस्लिम लोगों के घरों में घुसकर मारपीट की गयी। झूठे इल्‍जाम लगा कर लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनकी संपत्ति नष्‍ट की जा रही है। आग लगाई जा रही है। इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।’ रामगोपाल यादव के इस बयान पर कई सोशल मीडिया यूज़र ने तल्ख़ टिप्पणी की है। अरविंद जकेटिया नामक शख़्स ने ट्वीट किया, ‘अरे भाई अब मुसलमान भी तुम्‍हारे झांसे में नहीं आने वाले। कभी हिंदू पर हमले पर भी बोला कीजिए।’

विज्ञापन