पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों से देश में जनता पहले ही परेशान है। उस पर अब बीजेपी नेताओं के जले पर नमक छिड़कने वाले बयान सामने आ रहे है। राजस्थान सरकार में मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि जनता को तेल की खपत कम कर देनी चाहिए, खर्च कम होंगे।
देवस्थान विभाग के स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा, ” वैश्विक मार्केट में जो क्रूड का प्राइस होता है उस हिसाब से चलता है, सरकार कोशिश कर रही है। इतने खर्चे हैं, फ्लड है चारों तरफ, इतनी खपत हैं। जनता समझती नहीं है कि क्रूड का दाम बढ़ गया तो खर्चे कम कर दे।” राजकुमार रिणवा, राजस्थान के चूरू जिले की रतनगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं।
World market mein jo crude ka price hota hai us hisaab se chalta hai, Sarkar koshish kar rahi hai. Itna kharche hain, flood hain chaaro taraf,itna consumption hai.Janta samajhti nahi hai,ki crude ka daam badh gaya to kuch kharche kam kar de: Rajasthan Minister Rajkumar Rinwa pic.twitter.com/g9MpM1fJno
— ANI (@ANI) September 10, 2018
बता दें कि तेल की बढ़ती कीमतों और रुपए में जारी गिरावट के विरोध में कांग्रेस ने आज भारत बंद बुलाया हुआ है। बीजेपी मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।
Such remarks from BJP leadership tell you they are very arrogant, they are insensitive to the needs of people. When people are suffering, they are making it worse by such outlandish statements: Sachin Pilot, Congress, on Rajasthan Minister Rajkumar Rinwa's statement pic.twitter.com/Otd1BldFhX
— ANI (@ANI) September 10, 2018
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ‘बीजेपी नेतृत्व से इस तरह की टिप्पणियां आपको बताती हैं कि वे बहुत अहंकारी हैं, वे लोगों की जरूरतों के प्रति असंवेदनशील हैं। जब लोग पीड़ित हैं, तो वे इस तरह के अपमानजनक वक्तव्य से इसे और बिगाड़ रहे हैं।’