ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके रेनकोट वाले बयान को लेकर निशाना साधा है.
एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा कि ‘यदि मनमोहन सिंह बाथरूम में रेनकोट पहने हुए थे तो क्या मैं प्रधानमंत्री मोदी से पूछ सकता हूं, जब गुलबर्ग सोसायटी में एहसान ज़ाफरी समेत कई लोगों का क़त्ल कर दिया गया था उन्होंने क्या पहना हुआ था?’
If ex PM MMS was wearing raincoat in Bathroom may I ask PM Modi wht where you wearing CM Gujarat when Ehsan Jafri & others where butchered
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 9, 2017
याद रहें कि पीएम मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री काल में इतना सब कुछ हुआ लेकिन उनके ऊपर कोई दाग तक नहीं लगा.
फरवरी 2002 में दंगों के दौरान गुलबर्ग सोसायटी पर दंगाइयों ने हमला कर पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान ज़ाफरी समेत 69 लोगों को मार दिया था. ज़ाफरी की पत्नी ज़ाकिया जाफरी ने घटना के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई मंत्रियों और पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया था. इन सभी आरोपितों को अप्रैल 2012 में अदालत ने क्लीन चिट दे दी थी.