कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी पर हर दिन नए तरीके से निशाना साध रहे है. उन्होंने अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर उनके बेटे को मिलने वाली सरकारी कानूनी सहायत्ता को लेकर म्यूजिकल हमला किया है.
राहुल ने एक तमिल फिल्म के गाने प्रसिद्ध गाने ‘कोलावेरी डी’ के बोल को थोड़ा बदलते हुए ट्वीट किया, ‘शाह-जादा को सरकारी कानूनी मदद! ‘व्हाइ दिस, व्हाइ दिस कोलावेरी डा?’.
State legal help for Shah-Zada!
Why this, why this Kolaveri Da?https://t.co/JQtXRLtcpe— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 17, 2017
ध्यान रहे तमिल फिल्म ‘थ्री’ का गीत ‘व्हाइ दिस कोलावेरी डी’ तमिल और अंग्रेजी में बना है, जिसे अनिरुद्ध रविचंद्रन ने लिखा है और धनुष ने गाया है. उन्होंने ट्वीट के साथ वेब पोर्टल ‘द वायर’ की उस खबर को शेयर किया, शीर्षक है, ‘जय अमित शाह का ‘द वायर’ का मुंह बंद करने प्रयास’.
आप को बता दे कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात यात्रा को लेकर राहुल गांधी ने उन पर निशाना साधा है. जिसमे उन्होंने एक न्यूज़ रिपोर्टर की तरह मौसम का हाल सुनाते हुए ट्वीट किया कि ”मौसम का हाल, चुनाव से पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिश।”
मौसम का हाल:
चुनाव से पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिशhttps://t.co/Fwj9UBf1cZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 16, 2017