कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के मसले पर भावुकता प्रकट करने पर तंज कसते हुए कहा कि जब हम लोकसभा में बोलेंगे तब वह और भावुक हो जाएंगे.
राहुल गांधी ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘आजकल प्रधानमंत्री को संसद आने की जरूरत क्या है. वह तो आजकल दूसरे लेवल पर हैं. वह तो अब अपने मंत्रियों से संवाद करने की जरूरत ही नहीं समझते. उन्होंने पीएम मोदी से संसद में बयान देने की मांग की हैं.
याद रहें कि आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक में भाजपा सांसदों को नोटबंदी के मुद्दें पर संबोधित करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गये थे. उन्होंने भाजपा सांसदों से देश की जनता को नोटबंदी के फायदे बताये जाने की अपील की.
वहीँ मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पीएम टीवी पर, पॉप कंसर्ट में बोल सकते हैं, तो उन्हें नोटबंदी पर राज्यसभा में बोलने से क्या दिक्कत है? इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के आंसुओं को घड़ियाली आंसू बताया.