नई दिल्ली । गुजरात में मिली हार के बाद कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने चुनाव परिणामों को कांग्रेस के लिए अच्छा बताते हुए कहा की इन परिणामों से प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हुए है। इस दौरान उन्होने गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया और चुनाव जीतने वालों को बधाई दी।
मंगलवार को संसद परिसर में मीडिया से रूबरू होते ही राहुल गांधी ने कहा,’तीन चार महीने पहले जब हम गुजरात गए थे तो कहा गया था कि कांग्रेज भाजपा से नहीं लड़ सकती। तीन चार महीने में हमने ठोस काम किया। सिर्फ मैंने नहीं, एआईसीसी की टीम और गुजरात के लोगों ने भी। आपने नतीजे देखे हैं। भाजपा को गुजरात में जबरदस्त झटका लगा है। हमारे लिए नतीजे अच्छे है, ठीक है हार गये लेकिन थोड़ा और ठीक करते तो जीत जाते।’
गुजरात मॉडल पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा,’ मुझे वहां पता चला कि मोदीजी का जो मॉडल है, उसे गुजरात के लोग मानते ही नहीं। प्रचार बहुत अच्छा है। (इसकी) मार्केटिंग बहुत अच्छी है पर अंदर से खोखला है। हमने जो अभियान चलाया, उसका वह जवाब नहीं दे पाए। विकास की बात कर रहे हैं पर सच्चाई यह है कि वह उसका जवाब नहीं दे पाए। आपने देखा होगा कि चुनाव से पहले मोदीजी के पास कहने के लिए कुछ रहा नहीं था।’
सोमवार को भाजपा मुख्यालय पर मोदी द्वारा दिए गए भाषण का ज़िक्र करते हुए राहुल ने कहा,’ प्रधानमंत्री जी ने बोला की यह विकास पर चुनाव है। यह जीएसटी पर मोहर है। लेकिन अजीब बात यह है की चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने एक बार भी विकास, जीएसटी और नोटबंदी की बात नही की। इसलिए मोदी जी की विश्वसनीयता पर बहुत बड़ा सवाल उठ गया है। उनके लिए यह बहुत मुश्किल होगा। वो जो कह रहे हैं…वह देश सुन नहीं रहा है, यह बात गुजरात ने दिखाई है। यह आपको आने वाले समय में बहुत आसानी से दिखेगा।’