असम और केरल में हार के बाद राहुल गांधी बोले, और मेहनत करेंगे

नई दिल्ली: पांचो विधानसभा चुनावों के आये नतीजो ने स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस को जमीनी स्तर पर और अधिक मेहनत की जरुरत हैं. असम और केरल में सत्ता से बेदखल होने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों का विश्वास जीतने के लिए अधिक मेहनत करेंगी।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “हम तब तक मेहनत करते रहेंगे जब तक लोगों के विश्वास को जीतने में कामयाब नहीं हो जाते।”

वही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस ले लिए सर्जरी की जरुरत बताया हैं. साथ ही ज्योदिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेतृत्व को चिंतन करने की सलाह दे डाली हैं.

विज्ञापन