राहुल गांधी संसद के बाहर पीएम मोदी को बेनकाब क्यों नहीं करते: केजरीवाल

Arvind Kejriwal addresses the  press

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने को लेकर कहा कि अगर राहुल गांधी के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का सबूत है तो वह संसद के बाहर उन्हें बेनकाब करें.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘‘अगर राहुल गांधी के पास वास्तव में ऐसे दस्तावेज हैं जो भ्रष्टाचार में मोदीजी की निजी लिप्तता साबित करते हों तो वह संसद के बाहर इनका खुलासा क्यों नहीं करते ?’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह दोस्ताना मुकाबला है- भाजपा कहती है कि अगस्तावेस्टलैंड मामले में उनके पास कांगे्रस के खिलाफ सबूत हैं और कांगे्रस कहती है कि सहारा, बिड़ला मामले में उनके पास भाजपा के खिलाफ सबूत हैं। लेकिन दोनों ही इनका खुलासा नहीं करते।’’

वहीँ आप नेता आशीष खेतान ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी को सदन के भीतर बोलने नहीं दिया जा रहा तो उन्हें बाहर बोलना चाहिए और मोदीजी के बारे में जानकारी का खुलासा करना चाहिए.’

विज्ञापन