नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चावल से सैनिटाइजर बनाने की मोदी सरकार की योजना की तीखी आलोचना की और कहा, देश में गरीब भूखे मर रहे और अमीरों के लिए चावल से सैनिटाइज़र बनाया जा रहा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”आख़िर हिंदुस्तान का ग़रीब कब जागेगा? आप भूखे मर रहे हैं और वो आपके हिस्से के चावल से सैनीटाईज़र बनाकर अमीरों के हाथ की सफ़ाई में लगे हैं।” इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है, जिसमें कहा गया है कि सरकार चावल से सैनिटाइजर बनाने का फैसला ले रही है।
एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक सरकार ने बताया कि इन चावलों से इथेनॉल का निर्माण किया जाएगा, जिससे सैनिटाइजर की उपलब्धता आसानी से सुनिश्चित हो सकेगी। सरकार ने यह फैसला ऐसे समय किया है जब देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। इसी बीच राहुल गांधी के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
आख़िर हिंदुस्तान का ग़रीब कब जागेगा? आप भूखे मर रहे हैं और वो आपके हिस्से के चावल से सैनीटाईज़र बनाकर अमीरों के हाथ की सफ़ाई में लगे हैं।https://t.co/5NjoMmsJnK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 21, 2020
बता दें कि सरकार की तरफ से बताया गया कि भारतीय खाद्य निगम (FCI) के पास उपलब्ध अतिरिक्त चावल को एथेनॉल में बदलने और उसका उपयोग एल्कोहल आधारित सैनिटाइजरों के निर्माण और पेट्रोल में मिलाने के लिए करने को मंजूरी दी गई है। इसका फैसला पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय जैव-ईंधन समन्वय समिति की बैठक में किया गया।