कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रोज नए तरीकों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बना रहे है. मंगलवार को फ़िल्मी स्टाइल में पीएम मोदी पर बरसने के लिए राहुल ने फ़िल्म शोले का सहारा लिया.
उन्होंने शोले फिल्म के विलेन गब्बर के फेमस डायलॉग ‘ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर’ का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया कि कांग्रेस के लिए जीएसटी का मतलब है Genuine Simple Tax जबकि मोदी जी के लिए जीएसटी का अर्थ है Gabbar Singh Tax =’ये कमाई मुझे दे दे”…
Congress GST= Genuine Simple Tax
Modi ji's GST= Gabbar Singh Tax =''ये कमाई मुझे दे दे"
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 24, 2017
ध्यान रहे दो दिन पहले ही राहुल ने उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) की फुल फॉर्म बताई थी. जिसमे उन्होंने जीएसटी का मतलब गब्बर सिंह टैक्स बताया था.
राहुल गांधी का ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया. अब तक इस ट्वीट को 8 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चूका है. तो वहीँ 17 के करीब लोग लाइक कर चुके है.