कर्नाटक के उत्तरी हिस्से में दूसरे दिन अपनी ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका कार्यकाल खत्म होने में ज्यादा समय नहीं बचा. उन्हें अब अतीत पर भाषण देना बंद कर काम शुरू करना चाहिए.
राहुल ने कहा, ‘‘चुनावों के दौरान आपको देश को बताना होगा कि पांच साल में आपने क्या किया. पांच साल होने वाले हैं और आपने अपना खाता भी नहीं खोला है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा रोजगार सृजन, काला धन लाने, अर्थव्यवस्था को दुरूस्त करने में नाकाम रही लेकिन मोदी बस ये बात करते हैं कि कांग्रेस ऐसी है, कांग्रेस वैसी है.’’
कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘मोदीजी भाषण देना बंद कीजिए और काम शुरू कीजिए क्योंकि आपके पास बहुत ज्यादा समय नहीं बचा.’ भ्रष्टाचार को लेकर राहुल ने कहा, ‘‘पिछले पांच साल में एक भी घोटाला नहीं हुआ और उनके (भाजपा) समय में एक से एक, खनन से लेकर अलग अलग तरह के घोटाले हुए.’’
इसी के साथ राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी की तुलना ऐसे क्रिकेटर से की जो विकेटकीपर की ओर देखकर बल्लेबाजी करता है और इस बात का पता नहीं होता है कि गेंद कहां से आ रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर सचिन तेंदुलकर विकेट कीपर की ओर देखकर बैटिंग करते तो क्या वह एक रन भी बना पाते? हमारे प्रधानमंत्री ऐसे क्रिकेटर हैं जो विकेटकीपर की ओर देखते हैं और उन्हें यह मालूम नहीं होता है कि गेंद कहां से आ रही है.’’