कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी गुरुवार को अचानक से दिल्ली के संसद मार्ग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच पर अपने चार हजार रुपए बदलवाने के लिए पहुँच गये.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया और मोदी को समझ में नहीं आएगा कि आम लोगों को कितनी दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि ‘मैं यहां अपने 4000 रुपए के पुराने नोट बदलने आया हूं. यहां पर लगी लंबी लाइन को अंदर कर दिया गया. मैं लाइन में खड़ा होना चाहता हूं.
उन्होंने आगे कहा, ‘ना मीडिया को और ना ही पीएम मोदी को समझ में आएगा कि लोगों को कितनी दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा मेरे लोगों को दर्द हो रहा है. मैं उनके दर्द के लिए यहां लाइन में खड़ा हूं.
गौरतलब रहें कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नोट फैसले को लेकर वह पहले ही आलोचना क्र चुके हैं. साथ ही उन्होंने 2000 के नोट पर सवाल उठाते हुए पूछा हैं कि 2000 के नोट को जारी करने का क्या औचित्य हैं?