राहुल गाँधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नोट बदलवाने लाइन में लगे लोगों की मदद करने को कहा

rahul-gandhi_650x400_51452437028

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए नोट बदलवाने के लिए बैंकों के बाहर लाइन में लगे हुए लोगों की मदद करने को कहा हैं.

उन्होंने कहा, ‘हम कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि वे हर मुमकिन तरीके से बैंकों के बाहर कतारों में खड़े लोगों की मदद करें.’ उन्होंने कहा कि कमजोर और वंचित लोगों को हमारे सहयोग की जरूरत है.

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील ट्विटर पर एक विडियो संदेश शेयर कर की. जिसमे उन्होंने कहा, ‘देश के लोगों के लिए यह मुश्किल घड़ी है, क्योंकि पूरा देश बैकों के बाहर कतारों में खड़ा है. यह मुश्किल वक्त है और उन्हें हमारे सहयोग की जरूरत है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘योजना नोट को बंद करने की नहीं है. यह पुराने नोट के बदले नए नोट की है. बिना तैयारी के सरकार ने आम आदमी को बदहाली और हताशा की ओर धकेल दिया है.’

विज्ञापन