कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए नोट बदलवाने के लिए बैंकों के बाहर लाइन में लगे हुए लोगों की मदद करने को कहा हैं.
उन्होंने कहा, ‘हम कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि वे हर मुमकिन तरीके से बैंकों के बाहर कतारों में खड़े लोगों की मदद करें.’ उन्होंने कहा कि कमजोर और वंचित लोगों को हमारे सहयोग की जरूरत है.
राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील ट्विटर पर एक विडियो संदेश शेयर कर की. जिसमे उन्होंने कहा, ‘देश के लोगों के लिए यह मुश्किल घड़ी है, क्योंकि पूरा देश बैकों के बाहर कतारों में खड़ा है. यह मुश्किल वक्त है और उन्हें हमारे सहयोग की जरूरत है.’
सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं से मेरी अपील- देश को हम सबकी ज़रुरत है, कमजोर लोगों को हमारी ज़रुरत है, आगे बढ़कर आईये और मदद कीजिये! pic.twitter.com/fON4iYPhn0
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 12, 2016
उन्होंने आगे कहा, ‘योजना नोट को बंद करने की नहीं है. यह पुराने नोट के बदले नए नोट की है. बिना तैयारी के सरकार ने आम आदमी को बदहाली और हताशा की ओर धकेल दिया है.’