गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के ऐलान के साथ ही विपक्ष ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाना शुरू कर दिया हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर गुजरात के हालात के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया, जबकि आनंदीबेन को बलि का बकरा बताया.
https://twitter.com/OfficeOfRG/status/760306464397209600
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आनंदीबेन जी का इस्तीफा गुजरात में आप की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता का नतीजा है। भाजपा गुजरात में बुरी तरह से डरी हुई है। उन्होंने इसे गुजरात में पार्टी के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जीत बताया हैं.
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/760078134746181632
आनंदी जी का इस्तीफ़ा गुजरात में "आप" की भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई की जीत है। https://t.co/4z6aXyZIib
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 1, 2016