राहुल गाँधी का मोदी पर वार कहा, सत्ता के नशे में चूर है मोदी, असहमति की आवाज को दबाना चाहते है

rahul-gandhi309843

नई दिल्ली | NDTV पर बैन लगाने से लेकर पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की आत्महत्या तक , मोदी सरकार , विपक्ष के निशाने पर रही है. इन्ही मुद्दों को उठाकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर करार प्रहार किया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने इन्ही मुद्दे पर , एक बार फिर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर सत्ता के नशे में चूर होकर, असहमति की आवाज को दबाने का आरोप लगाया.

कांग्रेस कार्यसमिति बैठक में बोलते हुए राहुल गाँधी ने कहा की मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर है. मोदी सरकार को सवाल करना बिलकुल भी अच्छा नही लगता. इसलिए वो असहमति की सभी आवाज को दबाना चाहते है. इसी वजह से कभी विपक्षी नेताओ को गिरफ्तार किया जाता है तो कभी न्यूज़ चैनल को बैन किया जाता है. यही नही मोदी सरकार , सिविल सोसाइटी को भी सवाल करने से रोक रही है.

राहुल गाँधी यही नही रुके उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल को लोकतंत्र के लिए अंधकारमय बताते हुए कहा की यह समय लोकतंत्र के लिए सबसे अंधकारमय है. सवाल पूछने से यह सरकार तिलमिला जाती है. इसका कारण यह है की सरकार के पास सवालो के जवाब ही नही है. यह हमारी जिम्मेदारी है की संसद में मोदी सरकार की नाकामियों को उजागर करे.

वन रैंक वन पेंशन पर बोलते हुए राहुल गाँधी ने कहा की यह सरकार वन रैंक वन पेंशन पर झूठ बोलती है. सेना और सैनिको की बात करने वाली मोदी सरकार , विकलांग सैनिको की पेंशन में कटौती कर देती है. इनके राज में किसान और सैनिक आत्महत्या कर रहे है. यह सरकार राष्ट्रिय सुरक्षा के मुद्दे को आगे कर सवालों से बचने का प्रयास करती है. सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में राहुल गाँधी , कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता कर रहे है.

विज्ञापन