बुधवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर शराब कारोबारी विजय माल्या द्वारा वित्त मंत्री अरुण जेटली से देश छोडने से पहले मुलाक़ात के बयान ने देश की राजनीति को हिला के रख दिया है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे मामले की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए अरुण जेटली के इस्तीफे की मांग की है।
#WATCH "I met the Finance Minister before I left, repeated my offer to settle with the banks", says Vijay Mallya outside London's Westminster Magistrates' Court pic.twitter.com/5wvLYItPQf
— ANI (@ANI) September 12, 2018
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘विजय माल्या द्वारा लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं। प्रधानमंत्री को इस मामले में तुरंत एक स्वतंत्र जांच करानी चाहिए। जब तक जांच पूरी हो, तब तक अरुण जेटली को वित्त मंत्री के पद पर नहीं रहना चाहिए।’
Given Vijay Mallya’s extremely serious allegations in London today, the PM should immediately order an independent probe into the matter. Arun Jaitley should step down as FInance Minister while this probe is underway.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 12, 2018
वहीं पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि माल्या के बारे में मोदी सरकार को सब कुछ पता था, बावजूद इसके उसे देश से फरार होने क्यों दिया गया? सिंघवी ने कहा, ‘कांग्रेस लगातार कहती आ रही है विजय माल्या, नीरव मोदी और कई अन्य लोगों को जानबूझकर बाहर जाने दिया गया है। माल्या ने जो कहा है उस पर वित्त मंत्री की ओर से और स्पष्ट और व्यापक जवाब आना चाहिए।’
“भगौड़ो का साथ, लुटेरों का विकास” भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है।
मोदी जी,
छोटा मोदी #1,छोटा मोदी #2,‘हमारे मेहुल भाई’,अमित भटनागर जैसों को देश के करोड़ो लुटवा,विदेश भगा दिया।
विजय माल्या, तो श्री अरुण जेटली से मिल,विदाई लेकर,देश का पैसा लेकर भाग गया है?
चौकीदार नहीं,भागीदार है! pic.twitter.com/2fA83FhvQc
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 12, 2018
Not only the finance minister, the entire BJP must come clean on its relations with Vijay Mallya.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) September 12, 2018
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘विजय माल्या, तो श्री अरुण जेटली से मिल, विदाई लेकर, देश का पैसा लेकर भाग गया है? चौकीदार नहीं, भागीदार है!’ इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सिर्फ वित्त मंत्री ही नहीं, बल्कि पूरी बीजेपी को विजय माल्या के साथ अपने संबंधों की बात को स्वीकार कर लेना चाहिए’
उधर, सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि यह सच्चाई है, जिससे हम पहले से ही वाकिफ हैं। सरकार कितना ही खंडन करे, लेकिन यह पुष्ट है कि जितनों ने भी जनता का पैसा लोन के जरिए लूटा और फरार हो गए, ऐसा सरकार की जानकारी के बिना संभव ही नहीं है।