राहुल ने मोदी से डोकलाम, बलात्कार जैसे मुद्दों पर ‘मन की बात’ करने को कहा

मन की बात कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरते हुए डोकलाम, रोजगार और हरियाणा में हो रहे बलात्कार को लेकर मन की बात करने को कहा है.

ध्यान रहे प्रधानमंत्री ने 28 जनवरी को अपने कार्यक्रम मन की बात के लिए जनता से सुझाव और सवाल मांगे थे. जिसके बाद राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘डियर नरेंद्र मोदी, चूंकि आपने अपने मन की बात कार्यक्रम के लिए कुछ आइडियाज मांगे थे इसलिए क्या आप हमें बता सकते हैं कि इन मुद्दों पर आपकी क्या योजना है- 1. हमारे युवाओं को रोजगार मिले. 2. धोखा-लाम (डोकलाम) से चीनियों को बाहर किया जाए. 3. हरियाणा में रेप की घटनाओं को रोका जाए.’

ध्यान रहे इससे पहले 18 जनवरी को पीएम मोदी ने इस साल के पहले मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव मांगते हुए ट्वीट कर कहा था कि 28 जनवरी को 2018 के पहले ‘मन की बात’ के लिए आपके सुझाव क्या है? मुझे नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर बताइए.

विज्ञापन