हाल ही में केंद्र में मोदी सरकार द्वारा फ्रांस के साथ हुए राफेल के सौदे को लेकर कांग्रेस ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि यूपीए शासनकाल में 126 राफेल एयरक्राफ्ट खरीदने की तैयारी थी, लेकीन केवल 36 राफेल विमान ही खरीदे गए.
कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सवाल उठाते हुए कहा कि यूपीए के समय 126 मीडियम मल्टी रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट खरीदने का फैसला हुआ था. ये फैसला एयरफोर्स की जरूरत के मुताबिक न्यूनतम था]. ऐसे में एनडीए सरकार ने सिर्फ 36 राफेल खरीदने का फैसला लिया है. क्या ये एयरफोर्स की जरूरत को पूरा करेगा?
इसके अलावा उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि यूपीए के दौरान जो डील फाइनल की जा रही थी उसमें 108 एयरक्राफ्ट्स भारत में बनाने का प्लान था और बाकि 18 जेट्स फ्रांस से मंगाने की शर्त थी. लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. इस डील से मेक इन इंडिया का पहलू ही गायब है.
गौरतलब रहें कि शुक्रवार को भारत-फ्रांस के बीच 7.878 बिलियन यूरो (करीब 59 हजार करोड़ रुपए) की राफेल डील साइन हुई है.