पैगंबर मुहम्मद (सल्ल.) हमेशा रहे जंग के खिलाफ: मेनका गांधी

नई दिल्ली: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री (डब्ल्यूसीडी) मंत्री मेनका गांधी ने सोमवार को कहा कि स्कूल के छात्रों को गीता, कुरान और बाइबल सहित छह प्रमुख धार्मिक ग्रंथों से पढ़ाया जाना चाहिए, ताकि वे एक दूसरे के खिलाफ सहिष्णुता पैदा कर सकें।

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, उन्होंने केंद्रीय सलाहकार बोर्ड की शिक्षा बैठक में यह मामला उठाया और अब वे मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) के तहत सप्ताह में कम से कम दो बार कक्षाओं में धर्मग्रंथों को पढ़ाने की योजना बना रही है.

उनका कहना है कि “इन दिनों, बहुत सारे धर्म आधारित तनाव है एक कारण यह है कि बच्चों को दूसरे धर्मों के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है, और अंधी नफरत फ़ैल रही हैं. महात्मा, जैन धर्म, बौद्ध धर्म, सिख धर्म और इस्लाम जैसे प्रमुख धर्मों के ग्रंथों से अध्यापन से धार्मिक रूढ़िताओं को दूर करने में मदद मिलेगी.”

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हम में से कितनो ने हमारे धार्मिक शास्त्रों को पढ़ा है? मैंने कुरान पढ़ा है हम में से कितने जानते हैं कि पैगंबर मोहम्मद युद्ध विरोधी थे? हमारे स्कूल के दिनों में हमें नैतिक विज्ञान सिखाया गया था, लेकिन अब यह नहीं किया जाता है.”

देश भर में नाटक विद्यालय संचालित होने के तरीके बताते हुए, उन्होंने कहा कि हालांकि बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय आयोग ने अपने विनियमन के लिए दिशानिर्देश तैयार किए हैं, उन्हें मुश्किल से लागू किया जाता है.

विज्ञापन