हाल ही में कोबरा पोस्ट ने अपने स्टिंग में पत्रकारों और समाचार चैनलों के किसी खास अजेंडे की खबर चलाते के लिए बिकते हुए दिखाया था। ये किसी विशेष पार्टी के लिए अपना अजेंडा भी चलाने के लिए तैयार भी थे।
इसी बीच ‘न्यूज 18 इंडिया’ पर राहुल गांधी के मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात को लेकर लाइव बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने एंकर अमीष देवगन पर टिप्पणी पर कहा कि सूत्रों के हवाले से उन्हें खबर मिली है कि शायद अमीष देवगन किसी एक पार्टी का एजेंडा चला रहे हैं। इतना ही नहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा कि उन्हें सूत्रों के हवाले यह भी पता चला है कि अमीष देवगन अपने चैनल से इस्तीफा देंगे।
उन्होने इस शो में माजूद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर भी निशाना साधा। उन्होने कहा, संबित पात्रा बीजेपी के प्रवक्ता ना रहकर शायद स्टैंडअप कॉमेडी करने लगेंगे क्योंकि इससे उनका करियर बेहतर होगा, तो क्या यह सब सच्चाई हो गई।
उनकी ये टिप्पणी एंकर के उस सवाल पर आई जिसमे उन्होने पूछा था कि जब राहुल गांधी ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात की थी तो उस मुलाकात में क्या बातें हुई? एंकर ने कहा कि उन्हें सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि राहुल गांधी ने बुद्धिजीवियों से माफी मांगी है, अगर ऐसा नहीं है तो पार्टी क्यों नहीं एक प्रेस नोट जारी कर यह बताती है कि उस मुलाकात में क्या हुआ?
शानदार! @priyankac19 जी
अब कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं को इसी तरह खुलकर पत्रकारों और भाजपा प्रवक्ताओ को बेनकाब और धोना चाहिए
कुछ पत्रकार एक पार्टी का प्रवक्ता बनकर एजेंडा चलाते है उन्हे बेनकाब करने की जरूरत है। pic.twitter.com/8Ae7N6CIUu
— Lalu Prasad Yadav (Parody) (@ModiLeDubega) July 13, 2018
इस पर लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा, शानदार! प्रियंका जी अब कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं को इसी तरह खुलकर पत्रकारों और भाजपा प्रवक्ताओ को बेनकाब और धोना चाहिए कुछ पत्रकार एक पार्टी का प्रवक्ता बनकर एजेंडा चलाते है उन्हे बेनकाब करने की जरूरत है।